शिमला में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष शुरू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिमाचल प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (सामान्य) शिमला के हिमरश्मि विद्यालय परिसर में 08 जनवरी, दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो गया है. वर्ग की कुल संख्या 206 है, जिसमें हिमाचल से 203 और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से तीन स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. शिक्षार्थियों के लिए वर्ग विशेष रहने वाला है. कारण, वर्ग शुरू होने से दो दिन पहले से भारी बर्फबारी हो रही है, और बर्फबारी का क्रम रुक-रुक कर जारी है. वर्ग का समारोप कार्यक्रम 28 जनवरी को होगा, तथा 29 जनवरी प्रातः वर्ग समाप्त होगा.