पुणे में शिवशक्ति संगम की तैयारियां पूरी, एक लाख से अधिक स्वयंसेवक होंगे सहभागी पुणे (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत की ओर से आयोजित शिवशक्ति संगम की तैयारी पूरी हो चुकी है और इस महासांघिक के लिए पूरे प्रांत से (सरकारी सात जिलों से बना हुआ प्रांत) 1 लाख 20 हजार से अधिक स्वयंसेवक तथा 50 हजार से अधिक नागरिक बांधव उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत के कार्यवाह विनायकराव थोरात ने प्रदान की. महाशिविर की तैयारियों के विषय में जानकारी देने हेतु आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रांत संघचालक नानासाहेब जाधव, प्रांत प्रचार प्रमुख दिलीप क्षीरसागर, शिवशक्ति संगम के महाप्रबंधक कैलाश सोनटक्के उपस्थित थे. पुणे के नेरे, जांभे और मारूंजी गांवों की सीमा पर रविवार 3 जनवरी 2016 को होने वाले शिवशक्ति संगम के लिए पिछले छह महिनों से तैयारियां चल रही थी जो अब पूरी हो चुकी है. पूरे प्रांत से महासांघिक के लिए दोपहर 12 बजे तक स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जबकि नागरिकों के लिए मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे शुरू होकर शाम 6.30 बजे संपन्न होगा. महासांघिक के लिए पुणे, पुणे महानगर, नासिक और कोल्हापुर विभागों से अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 778 स्वयंसेवकों ने पंजीकरण किया है. पंजीकरण हेतु स्वयंसेवकों एवं नागरिकों ने बड़ी संख्या में प्रतिसाद दर्ज किया है. अकेले पुणे महानगर से 44,381 व्यक्तियों ने पंजीकरण किया है. (यह संख्या वर्ष 1983 में तलजाई में हुए पूरे महाराष्ट्र के विदर्भ को छोड़कर शिविर से अधिक है). पंजीकृत स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेंगे. सभी स्वयंसेवक, कार्यकर्ताओं का प. पू. सरसंघचालक जी मार्गदर्शन करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे. समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा प्रणाली और प्रबंध होंगे. बाहर से आने वालों, पुणे शहर तथा जिले से आने वाले स्वयंसेवकों के लिए विभिन्न मार्ग निश्चित किए गए है, जिससे यातायात बाधित न होने का पूरा ध्यान रखा गया है. आयोजन में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का पूरा विचार किया गया है. इसके अंतर्गत भोजन के लिए सुपारी के पत्तों की थाली और कटोरी, सेवेज प्रबंध के लिए गड्डे आदि प्रयासों का समावेश है. महासांघिक के सफल आयोजन में पुणे शहर और परिसर से 20 से अधिक संस्थाएं सहभागी हुई है, जिन्होंने समारोह के लिए सर्वोत्तम दर्जे की सुविधाएं उपलब्ध कराई है. ऐसे इस भव्य शिवशक्ति संगम में सभी नागरिक भाई-बहन उपस्थित रहें, यह आह्वान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत कार्यकारिणी और आयोजन समिति की ओर से किया गया है. समारोह में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी. कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा इसका कवरेज करने की अनुमति के लिए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से विनति की गई थी. इसके अनुसार उन्हें पहली बार अनुमति दी जाएगी. इससे इस बात की पुष्टि होती है कि कार्यक्रम और संघ के कार्य का प्रभाव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव किया जा रहा है. पंजीकरण कर कार्यक्रम में सहभाग होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में महाराष्ट्र भूषण बाबा साहेब पुरंदरे, वरिष्ठ साहित्यकार द. मा. मिरासदार, महात्मा फुले के पड़-पड़पोते चंद्रशेखर, नितिन और दत्ता फुले, सातारा के हंबीरराव मोहिते के वंशज जयाजीराव मोहिते, संगमनेर के उद्यमी संजय मालपानी, पतित पावन संघटना के भूतपूर्व प्रांताध्यक्ष अध्यापक सोपानराव (एस. झेड.) देशमुख आदि का समावेश है. साथ ही पुणे के पद्मावती इलाके के निवासी लक्ष्मण दिनकर, जिनकी आयु 102 वर्ष है, ने भी गणवेश में कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण किया है. पंजीकरण करवाने वालों में कॉलेज युवाओं की संख्या 35,713 है, जबकि नौकरी करने वाले स्वयंसेवकों की संख्या 35 हजार से अधिक है. व्यवसाय करने वालों की संख्या 33 हजार से अधिक, अवकाश प्राप्त स्वयंसेवकों की संख्या 8 हजार से अधिक तथा अन्य वर्ग में पंजीकरण करने वाले डाक्टर, वकील, सीए, सीएस स्वयंसेवकों की संख्या 8 हजार से अधिक है. पंजीकरण करने वालों में 20 हजार स्वयंसेवक खेती करते है, जिसका अर्थ यह है कि इतनी बड़ी संख्या में किसान भी इस महासांघिक में सहभागी हो रहे है.